1 June 2023

Wacky Tecky

Tech Info

Poco X2

poco x2

poco x2, budget phone

Buying Link – https://bit.ly/2XkCYbB (Flipkart)

बिना समय बर्बाद किये मैं आपको सीधा इस स्मार्टफोन की खासियत बताता हूँ , और यह फ़ोन लेना सही रहेगा या नहीं। Poco X2 एक मिड रेंज फ़ोन है , जो की February 2020 में लांच हुआ था। आप सब जानते होंगे इससे पहले Poco ने Poco F1 लांच किया था जिसने मार्किट में बाकि सारी स्मार्टफोन्स को हिला कर रख दिया था। Poco F1 भी एक मिड रेंज स्मार्टफोन था। तो अगर आपका बजट ₹16,000 – ₹20,000 है तो आप यह फ़ोन ले सकते हैं। हाला की मार्किट में इसके बहुत सरे कॉम्पिटिटरस हैं। इस प्राइस सेगमेंट में और भी स्मार्टफोन्स हैं जैसे की Realme X2 , Realme 6 Pro , Samsung Galaxy M31 , Redmi Note 9 Pro Max , और भी कुछ कुछ फ़ोन्स हैं जो की इसी प्राइस सेगमेंट के अंदर आते हैं।

अब सीधा इसके स्पेसिफिकेशन पे आते हैं। यह फ़ोन आता है SNAPDRAGON 730G के साथ। हाला कि इस प्राइस रेंज के सारे फ़ोन्स में आपको Snapdragon 730G या फिर Snapdragon 720 मिल जाता हैं , और अगर ग्राफ़िक की बात करे तो इसमें आपको Adreno 618 मिलता हैं जिससे आप Pubg जैसे गेम्स हाई ग्राफ़िक पे खेल सकते है। यह फ़ोन एक बड़ी 6.67 inches की IPS LCD display के साथ आती हैं। साथ ही इस फोन में आपको 120 Hz Refresh Rate मिलेगी जो इस प्राइस रेंज की किसी भी फ़ोन्स में नहीं है। Front एंड Back दोनों में ही आपको Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन मिलेगी।

इस फ़ोन की एक और खाश बात जो अब सारि स्मार्टफोनस दे रही है वो है साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर (Side Mounted Finger Print Sensor ). अगर बात करे सिम कार्ड की तो इस फ़ोन में आप या तो 2 sim या फिर 1 sim और 1 SD Card लगा सकते है। यह फ़ोन 3 वेरिएंट में आता है – 6GB /64GB , 6GB /128GB और 8GB /256GB स्टोरेज के साथ आता हैं।

बात करें कैमरा की तो इस फ़ोन में आपको क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 64 mp – Main Camera , 8 mp – Ultra Wide , 2 mp – Macro और 2 mp – Depth कैमरा सेंसर मिलता हैं। साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग 4k – 30fps , 1080p – 30/60/120 fps , 720p – 960fps. फ्रंट कैमरा आपको 20MP + 2MP Depth के लिए मिलता हैं।

सबसे ज्यादा जो लोग देखते है एक स्मार्टपोने में वो हैं उसकी बैटरी बैकअप। इस फ़ोन में आपको 4500 mAh की बैटरी मिलेगी , जो की कह सकते है one day बैटरी फ़ोन ऑन एवरेज यूजेस। पर एक और बेनिफिट है की इस फ़ोन के साथ आपको 27w कि Fast Charging मिलती है , जो आपके फ़ोन को 0 – 100 इन एप्रॉक्स 1 घंटे 10 मिनट में कर देगी।

Some Basic Specification –

Weight (g)208.00
Battery capacity (mAh)4500
Fast chargingProprietary (27W)
ColoursAtlantis Blue, Matrix Purple, Phantom Red, ​Phoenix Red

Display

Screen size (inches)6.67
Protection typeGorilla Glass 5
Aspect ratio20:9

Hardware

Processor2.2GHz octa-core
ProcessorQualcomm Snapdragon 730G
RAM6GB / 8GB
Internal storage64GB /128GB /256GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)256
Dedicated microSD slotNo

Camera

Rear camera64-megapixel (f/1.89, 1.6-micron) + 2-megapixel (f/2.0, 1.75-micron) + 8-megapixel (f/2.2, 1.12-micron) + 2-megapixel (f/2.4, 1.75-micron)
Rear flashYes
Front camera20-megapixel (f/2.2, 0.8-micron) + 2-megapixel

Software

Operating systemAndroid 10
SkinMIUI 11 Designed for Poco

Connectivity

Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
GPSYes
BluetoothYes, v 5.00
NFCYes
USB Type-CYes
Headphones3.5mm
Number of SIMs2
Wi-Fi DirectYes
Active 4G on both SIM cardsYes

Sensors

Face unlockYes
Fingerprint sensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes

इस फ़ोन के बारे में बस इतना ही। तो अब देखना आपको है की आपके बजट और आपके लिए यह फ़ोन कितना सही रहेगा। आशा है आपको यह रिव्यु पसंद आया होगा और भी ऐसी रिव्यु के लिए WACKY TECKY पर बने रहे।

धन्यवाद्।।।।

You may have missed