1 June 2023

Wacky Tecky

Tech Info

JIO – डबल डाटा ट्रिक

jio recharge, jio, my jio, reliance jio, jio plans, jio online recharge, jio offer, my jio recharge,  jio recharge offers today, reliance jio recharge


JIO – डबल डाटा ट्रिक 

क्या आपका भी इंटरनेट डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता हैं ? क्या आप भी एक्स्ट्रा डाटा बूस्टर रिचार्ज करवाते हैं ? तो आज आप सभी के लिए मैं लेकर आया हूँ एक ऐसा ट्रिक जिससे उतने पैसे में ही आप ज्यादा डाटा पा सकते हैं । 


स्टेप्स :

आपको सबसे पहले ये देखना  देखना  होगा कि My Jio App में आपका नंबर रजिस्टर्ड हो। अगर नहीं है तो पहले रजिस्टर्ड कर लें। 

अपने My Jio App को खोलिये। 
My Jio App खोलने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के बगल में रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्शन पर टच करें। 

उसके खुल जाने के बाद आपको जाना है Top-Up में। 

Top-Up में जाने के बाद ₹10 का प्लान सेलेक्ट कर लें, और उसे Buy कर लें। अपना कोई भी पेमेंट मोड  प्रयोग करके रिचार्ज को पूरे करें। 

jio recharge, jio, my jio, reliance jio, jio plans, jio online recharge, jio offer, my jio recharge

ये हो जाने के बाद आपको वापस अपने My Jio App के होम में आना होगा। वहां नीचे आपको My Vouchers में जाना होगा, और अपने 1Gb प्लान को Redeem कर लें। 

तो आप देख सकते हैं कि ₹10 के रिचार्ज पर आपको ₹7.47 का टॉक – टाइम +  1Gb डाटा मिला। इस प्रोसेस को बार – बार करें जब तक आपका टॉक – टाइम ₹20 से ज्यादा न हो जाये। 

एक बार आपका टॉक – टाइम ₹20 से अधिक हो जाये। उसके  बाद आपको फिर से रिचार्ज पर टच करना होगा, और इस बार आपको 4G Data Voucher में जाना होगा। 

आप देख सकते हैं, कि टोटल 4 प्लान उपलब्ध हैं। अपने टॉक – टाइम के हिसाब से अपना प्लान चुने, जितना आपका टॉक – टाइम हो और उसे Buy कर लें। Buy करने के बाद आपके पास ऑप्शन आएगा कि आप उसका पेमेंट अपने अकाउंट बैलेंस यानि कि अपने टॉक – टाइम से भी कर सकते हैं। 

अगर आप ₹101 का डाटा बूस्टर रिचार्ज करते हैं तो आपको सिर्फ 12 Gb डाटा मिलेगा और अगर आप मेरे बताये तरीके से करेंगे तो आपको ₹10 का टॉक – टाइम 10 बार करना होगा, जिससे आपको 10GB + ₹74 का टॉक – टाइम मिलेगा और अब उस टॉक – टाइम से ₹51 + ₹21 का 4G डाटा वाउचर रिचार्ज करके 6GB + 2GB (टोटल 8GB) का फायदा उठा  सकते हैं। तो अब आपके पास टोटल 10GB + 8GB = 18GB डाटा है, वो भी सिर्फ ₹100 में।  तो देखा आपने कि कैसे कम में ज्यादा का फायदा मिल गया आपलोगों को।  

आशा है, आपसभी को ये ट्रिक पसंद आया होगा, और भी ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स  के लिए Wacky Tecky पर बने रहें। 

You may have missed