1 June 2023

Wacky Tecky

Tech Info

How to convert image to pdf in phone/ अपने फ़ोन से इमेज को pdf में कैसे बदलें

अपने फ़ोन से इमेज को pdf में कैसे बदलें 

जैसा कि आप सबने देखा की मैंने अपने पिछले ब्लॉग में बताया था कि आज के वक़्त में सभी लोग मोबाइल फ़ोन का उपयोग करतें हैं, और सारी जरुरी काम फ़ोन से ही करतें हैं। उन काम को करने में बहुत सारी परेशानियाँ भी आती हैं, तो आज मैं इन्हीं में से एक और छोटी – सी परेशानी का हल बताने जा रहा हूँ।


आज कि परेशानी है कि अचानक से आपको कभी फोटो को pdf में कन्वर्ट करके भेजना पड़ता है, तो इसे आप कैसे जल्द से जल्द अपने फ़ोन से ही कर सकतें हैं। अपने फ़ोन का उपयोग करके कैसे आप कोई भी इमेज (image) फाइल को pdf में बदल सकतें हैं।

स्टेप्स :

  • गूगल फोटोज (google photos) से अपना वो फोटो खोल लें जिसको आप pdf में बदलना चाहते हैं। 
pdf to jpg online, jpg to pdf converter online, pdf to jpg converter online

 

  • इसके बाद आपको राइट साइड कार्नर में 3 डॉट दिखेगा, उस पर टच करें। 
jpg to pdf online, merge jpg to pdf

 

  • वहाँ पर आपको आपके फोटो की सारी डिटेल्स देखने को मिलेंगी। वहाँ आपको प्रिंट (print) ऑप्शन पे टच करना पड़ेगा। 
jpg2pdf, jpg to pdf convertor, jpg to pdf converter free

 

  • प्रिंट पर टच करते ही आपका एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको ऊपर में save as pdf का ऑप्शन आ रहा होगा , उस पर टच करें।

 

  • टच करने के बाद आपको राइट साइड में गोल सा ऑप्शन मिलेगा जिसमे pdf लिखा होगा और उसमें डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा , उस पर टच करके अपना pdf सेव (save) कर लें। 


तो देखा आपने कि कैसे कितनी आसानी से आप किसी भी इमेज / फोटो को तुरंत pdf में बदल सकतें हैं। आशा है आपको मेरी जानकारी से मदद मिलेगी , अगर आप और ऐसे डेली के परेशानियों से छुटकारा चाहते हैं तो Wacky Tecky पर बने रहें। आपको अगर कोई भी अन्य परेशानी का हल जानना है तो निचे कमेंट जरूर करें। हम आपको उस परेशानी का हल तुरंत देंगे।

You may have missed