Blogger से पैसे कैसे कमाए 2020?
जैसा कि आप सब जानते है , की आज के समय में सब लोग कितनी तरक्की कर रहे हैं। घर बैठ कर पैसा कमा रहे है। आज बहुत से लोगों का घर You Tube से चल रहा है। बहुत सरे लोग ब्लॉग से अपना इनकम जेनरेट कर रहें है। इन सब से एक ही चीज पता चलता हैं कि सब लोग घर से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा रहे है। तो आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूँ कि कैसे सिंपल तरीके के आप पैसे कमा सकते हैं।
आज बहुत सरे लोग Blogging करते है , ब्लॉग लिखते हैं किसी भी टॉपिक (topic) पे जिनमे उनकी रूचि हैं। मैं बात कर रहा हूँ Blogger जो की बिलकुल मुफ्त हैं। इसमें आपको कोई पैसा नहीं लगेगा। बस लगेगी आपकी मेहनत। आप जितना मेहनत करेंगे उतना जल्दी पैसा कमा सकते हैं। यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है , जो की Google का है।
आपको बस अपने Gmail से Blogger.com पर Sign Up करना है और आप सुरु कर सकतें है। आपको जिस भी फील्ड में इंटरेस्ट है , जो की आपको लगता है आप उस Topics पर बहुत अच्छा आर्टिकल (article) लिख सकतें है उसी टॉपिक्स (topics) को चुने। एक बार topic सेलेक्ट करने के बाद आप अपना article लिखना सुरु कर सकतें हैं। अपने articles लिखे और पोस्ट कर दें। आप अपने article /Blog को अन्य social media पर भी शेयर कर सकते हैं। जितना ज्यादा लोग आपके blog /article को पढ़ेंगे या देखेंगे उतना अच्छा आपके blog का इम्प्रेशन होगा। जब Google को लगेगा की आपके Blog पर बहुत सरे लोग आते है , तो Google आपको Ad-sense से add के लिए qualify कर देगी। अब आप Google Ad-sense का इस्तेमाल करके अपने Blogs पर add डाल सकते हैं। और अब जैसे जैसे आपके blog पर ट्रैफिक बढ़ेगा वैसे ही आपका इनकम (income) जेनरेट होना शुरु हो जायेगा। एक बार जब आपका इनकम (income) $100 हो जाये उसके बाद आप अपना पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। एक एवरेज देखा गया है कि कम से कम 20-30 articles /Blog लिखने के बाद Google आपको adds के लिए qualify करती हैं।
यदि आपका article /blog जो आप लिख रहे हैं वो कहीं से कॉपी (copy) किया हुआ हैं तो google को पता चल जायेगा और उतना ही और आपको लेट होगा ad-sense approve करने के लिए। अगर आपका article ज्यादा पॉपुलर हो जाता हैं तो आपको adds के लिए पहले ही approval मिल जायेगा। Blogger एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म हैं एक नई शुरुआत के लिए।
इन बातों का धयान रखें –
- Blog हमेसा किसी एक topic पर फोकस करके Blog बनाये।
- Blog को रोज अपडेट करें और रेगुलर नए पोस्ट/Blog पोस्ट करते रहे।
- कोसिस करें की आपकी Blog कि Content हमेसा बेस्ट हो।
- Blog की डिज़ाइन (design) और theme हमेसा आकर्षित रखें।
- Blog हमेशा SEO फ्रेंडली होना चाहिए या फिर ऐसा जो किसी ने पहले उस topic पर कुछ न लिखा हो तभी आपकी Blog Google में Rank करेगा।
- Blog हमेसा ऐसे टॉपिक पे हो जो अभी ट्रेंडिंग चल रहा हो , जिसे लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हो।
उम्मीद है आपको इस Blog से काफी जानकारी मिल गयी होगी , कि कैसे आप अपना blog स्टार्ट कर सकतें हैं और बहुत सरे पैसे कमा सकते हैं।
thanks for the helpful article…it helped me a lot in writing a good and unique content.
Happy to hear that my articles are helping people?