गेम खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप्स का काला सच
जैसा कि आप सब जानते हैं कि कैसे आज कल कितने ऐप्स (apps) है, जो कहते है गेम खेल कर लाखो पैसे कमाए। पर इसके पीछे का सच बहुत को नहीं पता होता हैं, और वह अपना सारा समय पैसे जीतने में लगा देते है। जाने कैसे सारि ऐप्स कैसे धोखा करती हैं। वह आपको एड्स में तो दिखती है कि आप मिनटों में हज़ारों डॉलर कमा सकते हैं पर सच इसका ठीक उल्टा होता है।
प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सरे ऐप्स (apps) मौजूद है जो सिर्फ आपका कीमती समय बर्बाद करती है। कुछ ऐप्स ऐसे भी है जो ट्रस्टेड (trusted) हैं , जिसपर आप आसानी से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। आज मैं आप लोगो को इन दोनों ऐप्स (apps) के बारे में बताने वाला हूँ।
एप्प्स जैसे कि बबल शूटर (Bubble Shooter), नाइफ मास्टर (Knife Master) और भी बहुत सरे ऐप्स का बहुत सारा क्लोन (clone) ऐप देखने को मिलेगा। यह ऐप्स झूठ दिखती है कि कैसे कुछ मिनट्स में आप $50 से $100 तक जीत सकते हैं पर ऐसा होता नहीं है। इन गेम्स का एक कंडीशन होता है कि एक बार जब आपका $10 हो जाये तो आप अपने पैसे को पेटम (Paytm) या फिर पेपल (Paypal) के माधयम से निकल सकते हैं। इन गमो में आपको हर स्टेज पर पैसे नहीं मिलेंगे, आपको हर दसवे (10) लेवल पर पैसे मिलेंगे। शुरुआत के स्टेज /लेवल में आपको ₹30-₹50 के बिच मिलेगा पर फर धीरे धीरे जैसे आप $10 ($10×74 = ₹740) के करीब पहुंचेंगे वैसे वैसे आपको पैसा मिलना कम होता जायेगा। जहाँ शुरुआत में आपको ₹30-₹50 मिलता था वही अब आपको ₹2-₹3 मिलने लगेगा। और जैसे जैसे स्टेज मुश्किल होने लगेगा और आगे जाके एक सयम के बाद आपको ₹0.01 – ₹0.05 मिलने लगेगा और आपको $10 पूरा करने में न जाने कितने महीने लग जायेंगे। तो मेरी आप सबसे एक ही निवेदन हैं कि इन फ्रॉड ऐप्स से बच रहे और अपना समय बर्बाद न करें। आपका समय बहुत महत्वपुर्ण हैं।
तो अब बात करते हैं कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जिस पर गेम खेल कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इन ऐप्स की एक खाश बात यह है कि इनमे कोई ऐसा टर्म्स एंड कंडीशन नहीं है कि आप मिनिमम $10 जीत जाये उसके बाद पैसे निकल सकतें है। बल्कि इन ऐप्स में आप ₹10 भी जीतते है तो आप निकल सकते हैं। यह सारी ट्रस्टेड /भरोसेमंद एप्प्स है जिसपे आप आँख बंद करके भरोसा कर सतें हैं। ऐप्स जैसे की Paytm, Hago, MPL, यह सारी एप्प्स बहुत ही भरोसेमंद है जिसपे आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं, और तुरंत निकल भी सकते हैं। MPL एक ऐसा गेमिंग ऐप है जहाँ लोग लाखो कमा रहे है वो भी सिर्फ गेम खेल कर। अगर आपको गेम खेलना पसंद हैं तो आप ये भरोसेमंद ऐप्स का उपयोग करके ढेर सरे पैसे कमा सकते है। इन सरे भरोसेमंद ऐप्स के डाउनलोड लिंक मैं निचे दे दूंगा।
अपना कीमती समय बचाये और नकली / धोखेबाज़ ऐप्स से दूर रहे और अपना समय सही जगह लगाए। आशा है आपको इस ब्लॉग से हेल्प मिली होगी। ऐसे और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और जानकारी के लिए Wacky Tecky पर बने रहे।
धन्यवाद।।।।
भरोसेमंद ऐप्स –
MPL – https://mpl-mobile-premier-league.en.softonic.com/android
Paytm – https://play.google.com/store/apps/details?id=net.one97.paytm&hl=en_IN
Hago – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.yy.hiyo&hl=en_IN
Thank u bro good info
अगर यह ब्लॉग से आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हैं तो इसे आगे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद्।।।।