31 May 2023

Wacky Tecky

Tech Info

क्यों मित्रों एप्प को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया ?

मित्रों एप्प , mitron app, tiktok, removed, banned, google play store

क्यों मित्रों एप्प को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया ?

टिकटोक के लिए लोकप्रिय भारतीय विकल्प मित्रों एप्प को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से हटा दिया गया हैं। पर अभी भी मित्रों एप्प के कई क्लोन एप्प गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर मौजूद हैं। इसलिए हम आपको सावधान करते हैं की इन एप्प से बच कर रहे। 

मित्रों एप्प जो की टिकटोक के लिए लोकप्रिय भारतीय विकल्प था, उसे मंगलवार को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से हटा दिया गया हैं। एप्प के 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे। पर अब तक न तो गूगल प्ले स्टोर और न ही मित्रों ने प्ले स्टोर से एप्प को हटाने के बारे में कुछ खुलासा किया। पर सुचना यह मिली हैं कि इसको हटाने के पीछे का कारन यह है कि इसकी प्राइवेसी उतनी मजबूत नहीं हैं , जिससे इसे इस्तेमाल करने पर आपके डाटा को खतरा हो सकता हैं। यदि आपके पास यह एप्प पहले से ही फ़ोन में मौजूद है, तो आप अभी भी इसका उपयोग कर सकतें हैं , पर मेरा सुझाव यह है कि इसका इस्तेमाल ना करें। यह एप्प बहुत सारि कमज़ोरियों के साथ आयी हैं , जिससे कि आपके डाटा का खतरा ज्यादा हैं। 


इस एप्प में कई अन्य परेशानियां भी आयी हैं , इसलिए हमारा कहना यह है की इस एप्प को तुरंत अपने फ़ोन से हटा दे, हटाने से पहले अपना सारा डिटेल्स भी साफ़ कर दे। बाकि सारे एप्प में आपने देखा होगा की लॉगिन करने के बाद आपको लॉगआउट का ऑप्शन आता है, मगर इस एप्प में अब वो ऑप्शन भी हटा दिया गया हैं। यानि की आप इस एप्प को सिर्फ अनइंस्टाल कर पाएंगे। 


इस एप्प के ओनर ने इस एप्प की कोडिंग को एक पाकिस्तानी कंपनी से ख़रीदा था और एप्प को मित्रों के नाम से भारत में लांच किया था। कुछ लापरवाही के कारन उन्होंने कोडिंग में कोई बदलाव नहीं किया और ऐसे ही मित्रों एप्प के नाम से लांच कर दिया। 


मैं आपको गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर मित्रों एप्प के अन्य क्लोन एप्प से सावधान रहने कि भी सलाह देता हूँ। किसी भी एप्प को डाउनलोड करने से पहले उसके डिटेल्स और डेवलपर की जांच जरूर कर लें। 

You may have missed