1 June 2023

Wacky Tecky

Tech Info

अपने फ़ोन में PDF से पासवर्ड को कैसे हटाएं /How to remove password from PDF in phone

remove password from pdf,unlock pdf, unlock pdf online, unlock pdf file, pdf password remover online, unlock pdf password, unprotect pdf pdf password cracker, remove password protection from pdf, decrypt pdf

अपने फ़ोन में PDF से पासवर्ड को कैसे हटाएं

आज के वक़्त में सभी लोग मोबाइल फ़ोन का उपयोग करतें हैं, और सारी जरुरी काम फ़ोन से ही करतें हैं। उन काम को करने में बहुत सारी परेशानियाँ भी आती हैं, तो आज मैं इन्हीं  में से एक छोटी – सी परेशानी का हल बताने जा रहा हूँ। 

Pdf फाइल्स में कई बार पासवर्ड होता है, और हम उस पासवर्ड को हटा नहीं पातें हैं, तो आज जानेंगे कि pdf फाइल से पासवर्ड को कैसे हटाया जाये। 


स्टेप्स :

  • पहले देख लें कि आपके फ़ोन में pdf चलाने के लिए कोई भी pdf रीडर हो। 
  • उसके बाद अपना pdf जो भी पासवर्ड है, वो डाल कर खोलें। 
  • pdf खुल जाने के बाद राइट साइड 3 डॉट दिखेगा, उस पर टच करें।

open password protected pdf unlock password protected pdf

  • फिर आपको प्रिंट (print) ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। 

  • फिर Save as PDF कर लें, और उसे डाउनलोड कर लें। 

      free pdf password remover online wondershare pdf password remover unlock pdf file online remove protection from pdf crack pdf password online      

  • अब आप अपनी नई pdf  फाइल खोल कर देख सकतें हैं, उसमें आपको कोई पासवर्ड नहीं डालना पड़ेगा। 

तो देखा आपने कि कैसे कितनी आसानी से आप pdf से पासवर्ड को हटा सकतें हैं। उम्मीद है आपको ये ट्रिक पसंद आया होगा, और भी ऐसे ट्रिक्स के लिए Wacky Tecky पर बने रहें। 

You may have missed